चौपारण: प्रखंड की बच्छई मुखिया कुंती देवी ने एक तरफ प्रखंड एवं जिला प्रशासन के आदेशानुसार पंचायत में हर घर में शौचालय निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो गया है़ वहीं दूसरी तरफ कार्यकारिणी की बैठक कर शुद्ध पेयजल के लिए चापानल में सोलर पंप लगाने के लिए स्थल चयन कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया़.
मुखिया कुंती देवी ने कहा कि बच्छई पंचायत के ग्राम बच्छई में उपमुखिया प्रतिनिधि देवल यादव, पंसस प्रतिनिधि बैजनाथ यादव एवं हरेंद्र राणा, ओबरा में अकबर अंसारी, डुमरी सकलदेव भुइयां, बिरसा हाई स्कूल, पूरन बैठा, पूर्व उपमुखिया भोला साव, चक में जानकी यादव, साधु यादव, मलिकाना में चमन साव, शरीफ मियां, सेवई में सोहन भुइयां तथा वार्ड सदस्य गणेश भुइयां के घर के सामने सोलर पंप लगाया जायेगा़ वहीं मुखिया ने बताया कि 450 लाभुक शौचालय निर्माण करने के लिए तैयार है़ं.
कुछ लाभुक शौचालय निर्माण करने से मना कर दिया कहा कि 12000 रुपये में शौचालय नहीं सिर्फ जमीन बर्बाद होगा़ मुखिया ने ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार यह राशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दे रही है़ चाहे तो आप बेहतर बनाने के लिए अपना रुपया लगा सकते है़ं प्रत्येक शौचालय निर्माण पर लाभुकों को 12000 रुपये दिये जायेंगे़ शौचालय निर्माण में किसी बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है़ निर्माण के उपरांत लाभुकों के खाते में रुपये दिये जायेंगे़ शौचालय की छत सीट के बजाय ढलाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल्द ही बच्छई पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का कार्य वार्ड सदस्य, जल सहिया और बुद्धिजीवियों के सहयोग से पूरा करेंगे़ जिससे लोगों को बीमारियों से निजात मिलेगी़ मुखिया ने लोगों को समझाया कि वर्तमान परिदृश्य में शौचालय का बहुत ही महत्व है़
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पशु शेड निर्माण को ससमय पूरा करे़ं मुखिया ने जिला प्रशासन द्वारा पशु शेड निर्माण पर रोक लगाने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस निर्णय से 95 फीसदी लाभुक लाभ से वंचित हो रहे है़ं इस योजना को अतिशीघ्र चालू करने की मांग की़ मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि देवल यादव, राजेश ठाकुर, तुलेश्वर यादव, वार्ड सदस्य सकलदेव यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक रजक, राजेश रजक, जगरनाथ साव, मनोज यादव, सोबरन यादव, प्रभु यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे़