विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ थाना परिसर में भोला कांदू गोमिया निवासी ने अपने शरीर में आग लगाने का प्रयास किया़ जानकारी के अनुसार भोला अपने ससुराल विष्णुगढ़ आया हुआ था़ किसी मामले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था़ इससे नाराज भोला ने थाना परिसर में ही अपने शरीर में आग लगाने का प्रयास किया़ पुलिस की तत्परता के कारण वह आग नहीं लगा पाया़ बताया जाता है कि इस दौरान हुए खींच-तान में भोला आंशिक रूप से झुलस गया़ इसके बाद इसे इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया़.
निर्माण कार्य रोकने की मांग : विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चरनखिया नवादा निवासी महमूद आलम ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर कहा है कि खाता नं 10 प्लॉट नं 49 में निर्माण कार्य दूसरे पक्ष द्वारा कराया जा रहा है. जबकि यह मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने आवेदन में कहा है की भूमि उपसमाहर्ता द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था. इसके बावजूद दूसरा पक्ष इस पर निर्माण कार्य करा रहा है. उन्होंने आवेदन के देकर निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है.
सियार के हमले से वृद्ध घायल : बरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रागडीह में सियार के काटने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये़ मंगलवार की सुबह जंगल की ओर से गुजर रहे मकबूल अंसारी 69 वर्ष पिता स्व. रहीम अंसारी पर सियार ने हमला कर जख्मी कर दिया़ इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.