हजारीबाग: शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. सदर एसडीओ आदित्य रंजन के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने मेन रोड पर शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सड़क पर पांच से सात फीट तक दुकानदारों द्वारा स्थायी अतिक्रमण करने से लोग परेशान थे. इन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया.
दीपावली व छठ को देखते हुए शहर के सभी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश प्रशासन ने दिया है. अतिक्रमण हटने से मेन रोड में शनिवार को आवागमन सुचारू हो गया. अफसरों के अनुसार अन्य सड़क पर से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.