25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के अधूरे कार्य शीघ्र पूरे होंगे

हजारीबाग: शहर में हो रहे पथ निर्माण कार्य की समीक्षा बुधवार को नगर निगम कार्यालय में हुई. महापौर अंजलि कुमारी ने शहर में अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता टुनटुन कुमार सिंह को दिया. कार्यपालक अभियंता ने कार्यों की सूची सौंपी. इसमें जैक एंड जिल रोड […]

हजारीबाग: शहर में हो रहे पथ निर्माण कार्य की समीक्षा बुधवार को नगर निगम कार्यालय में हुई. महापौर अंजलि कुमारी ने शहर में अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता टुनटुन कुमार सिंह को दिया. कार्यपालक अभियंता ने कार्यों की सूची सौंपी.

इसमें जैक एंड जिल रोड से विशेश्वर दयाल चौक वाया जाकीर हुसैन रोड, छोटी ग्वालटोली, गिलान चौक पुस्तकायन चौक, मेन रोड ड्रग हाउस से कर्जन स्टेडियम रोड तक, दीपूगढ़ा इरिगेशन कॉलोनी से कैनरी आवासीय कॉलोनी वाया आरडब्लूडी सर्किल ऑफिस, डिवाइन मर्सी आश्रम, पुलिस अकादमी एनएच-33 तक, पैगोडा चौक से कल्लू चौक वाया न्यू एरिया और जामुन गाछ लोहसिंघना रोड से मन्ना चौक तक, कृष्णापुरी एनएच-100 से कृष्णापुरी तालाब तक, हीराबाग चौक से सरकारी बीएड कॉलेज रोड वाया डीवीसी चौक तक की सड़क शामिल है. महापौर ने बताया कि इन सभी सड़कों का टेंडर हो चुका है. इसका कार्य जल्द प्रारंभ होगा. इसके लिए 18,15,00,197/- रुपये खर्च होंगे. दीपावली से पहले 18 सड़कों का स्पॉट पैच किया जायेगा.

जिसका बीएमबीसी तैयार किया जा रहा है. शहर के चार चौराहों पर सेफ्टी जंक्शन बनाया जायेगा. इनमें पोस्ट ऑफिस चौक, नीलांबर-पीतांबर चौक, पीडब्लूडी चौक व पीटीसी चौक शामिल है. बैठक में वार्ड पार्षद सुनीता देवी, प्रफ्फुल कुमार, विजय चौधरी, दीपरंजन, मीना प्रजापति, गजाला प्रवीण, मोना देवी, बबिता वर्मा, कमल गोप, राजेश खत्री, राजेश सिन्हा, विजय प्रसाद,मो नशीम, मो निजाम, अनुपम सिन्हा सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें