18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां तारा सेवा प्रतिष्ठान में अनुष्ठान

हजारीबाग:मां तारा सेवा प्रतिष्ठान-तारा नगर, मासीपीढ़ी में भक्ति व उल्लास के साथ नवरात्र का अनुष्ठान संपन्न हुआ. कन्या पूजन व महाआरती विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. मां तारा सेवा प्रतिष्ठान की प्रधान आराध्या मां नील सरस्वती तारा की विशेष-पूजा पंडित भक्तिधर मिश्र व पंडित अजीत मिश्र के पुरोहित ने संपन्न करायी. मां तारा सेवा […]

हजारीबाग:मां तारा सेवा प्रतिष्ठान-तारा नगर, मासीपीढ़ी में भक्ति व उल्लास के साथ नवरात्र का अनुष्ठान संपन्न हुआ. कन्या पूजन व महाआरती विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. मां तारा सेवा प्रतिष्ठान की प्रधान आराध्या मां नील सरस्वती तारा की विशेष-पूजा पंडित भक्तिधर मिश्र व पंडित अजीत मिश्र के पुरोहित ने संपन्न करायी.

मां तारा सेवा प्रतिष्ठान के संस्थापक आचार्य अमरेंद्र मिश्र 12 वर्षों से वासंतिक एवं शारदीय नवरात्र सहित प्रतिष्ठान परिसर में स्थापित वैद्येश्वर महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना अनवरत करते आ रहे हैं.

विजयादशमी के अवसर पर आचार्य अमरेंद्र मिश्र ने अपने आराध्य गुरु श्री सत्यसाई बाबा के संदेश समस्त लोका सुखिनो भवंतु की मंगल कामना के साथ वैदिक एवं तांत्रिक विधि से हवनादि कार्य संपन्न कराया. यज्ञानुष्ठान में रामगढ़ व रांची से आये श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल थे. तिरंगा सम्मान यात्रा के संयोजक सुधांशु सुमन यज्ञ समापन में उपस्थित रहे. यज्ञ में अमरेंद्र मिश्र व उनकी धर्मपत्नी किरण मिश्रा सहित माया शंकर वर्मा, हरीश श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, अचिंत्य शॉ, दीनानाथ यादवेंदु, विधायक मनोज यादव ने प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ का समापन समस्त लोकाः सुखिनो भवंतु के उदघोष और राष्ट्र की मंगल कामना के साथ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें