टंडवा:प्रखंड क्षेत्र के देवलगड्डा में जतरा मेला का आयोजन किया गया. विधायक गणेश गंझू व प्रखंड प्रमुख सीताराम साहू ने मेला का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जतरा मेला कला व संस्कृति का संगम स्थल है. इसमें हमारी परंपरा व भाईचारे की झलक दिखती है. उन्होंने मेला स्थल के सुंदरीकरण व इसे […]
टंडवा:प्रखंड क्षेत्र के देवलगड्डा में जतरा मेला का आयोजन किया गया. विधायक गणेश गंझू व प्रखंड प्रमुख सीताराम साहू ने मेला का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जतरा मेला कला व संस्कृति का संगम स्थल है. इसमें हमारी परंपरा व भाईचारे की झलक दिखती है. उन्होंने मेला स्थल के सुंदरीकरण व इसे राजकीय मेला का दर्जा दिलाने का सार्थक प्रयास करेंगे.
साथ ही प्रदूषण के सवाल पर लोगों को जागरूक होने की अपील की. वहीं प्रमुख सीताराम साहू ने कहा कि जतरा मेला हमें विरासत से मिली संस्कृति की याद दिलाता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्र उरांव व संचालन सुरेंद्र उरांव ने किया. इस अवसर पर मुखिया सीता देवी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गंझू, बहादुर उरांव, बिनोद गंझू , तुलसी गंझू, अक्षयवट पाडे, बिरजू उरांव, राजकुमार उरांव, धनेश्वर उरांव आदि उपस्थित थे.