बड़कागांव. टेक्प्रो कंपनी के दो कर्मी से रंगदारी नहीं देने पर रिवॉल्वर से गोली मार जान से मारने का प्रयास किया गया. साथ ही कर्मियों से मोबाइल, पैसे व मशीन का पार्ट्स छीन लिये गये. एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के समूह महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 157/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में चेपाकला निवासी दो नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगे दो कर्मी को धमकी देते हुए लेवी की मांग की गयी थी. काम बंद नहीं करने व लेवी नहीं देने पर कुछ देर बाद जुगरा गांव की ओर से तीन बाइक पर छह-सात लोग सवार होकर आये और टेक्प्रो कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट करने लगे.
इनमें से दो लोग रिवाल्वर निकाल कर जान से मारने की नियत से गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं लगी. दोनों कर्मी को साथ ले जाने का भी प्रयास किया. जाते-जाते दोनों कर्मियों का मोबाइल, पैसे व मशीन के पार्ट्स छीन जुगरा गांव की ओर चलते बने. आवेदन में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, रंगदारी वसूलने, मोबाइल, मशीन व पैसे छीनने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.