Advertisement
पर्व में मिले निर्बाध बिजली
हजारीबाग : प्रमंडलीय कार्यालय में आयुक्त वंदना डाडेल ने शुक्रवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने कहा कि दोनों पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाने की अपील लोगों से की. वहीं अफसरों से कहा कि पर्व को देखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति जरूरी है. बैठक […]
हजारीबाग : प्रमंडलीय कार्यालय में आयुक्त वंदना डाडेल ने शुक्रवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने कहा कि दोनों पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाने की अपील लोगों से की. वहीं अफसरों से कहा कि पर्व को देखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति जरूरी है.
बैठक में विद्युत अधीक्षक अभियंता व संबंधित कार्यपालक अभियंता को जिला स्तर पर आयोजित पूजा समिति के आयोजन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. वहीं उन्होंने पूजा पंडालों में विद्युत कनेक्शन के प्राप्त आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने के निर्देश दिया. साथ ही कहा कि किसी भी हाल में हुकिंग से बिजली नहीं लिया जाये, इस पर ध्यान रखना होगा. बैठक में पूजा को लेकर अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफरमर सुरक्षित रखने व वाहन पर अधिष्ठापित ट्रांसफरमर भी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया.
विद्युत कर्मियों को तैयार रखें: विजयादशमी व मुहर्रम जुलूस के दौरान मार्ग पर पड़नेवाले विद्युतीय तार की सुरक्षा, सभी पीएसएस में सुरक्षित रूप से कर्मी तैयार रहने, राज्य स्तरीय कॉल सेंटर व शिकायत केंद्रों से प्राप्त होनेवाली सूचनाओं पर अतिशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने व सभी महाप्रबंधकों को 20 सितंबर तक एकीकृत कार्रवाई प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में नियंत्रण कक्ष के साथ कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंताओं को भी निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement