टाटीझरिया: थाना क्षेत्र के सेवाने नदी पुल के पास बुधवार को कोयला लदे दो हाइवा वाहन के आपस में टकरा जाने से वाहन में आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. घटना […]
टाटीझरिया: थाना क्षेत्र के सेवाने नदी पुल के पास बुधवार को कोयला लदे दो हाइवा वाहन के आपस में टकरा जाने से वाहन में आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. घटना बुधवार की अहले सुबह चार बजे घटी.
जानकारी के अनुसार सेवाने पुल के पास कोयला लदा हाइवा (जेएच-10एटी-7749) ब्रेक डाउन होकर खड़ा था. इसी दौरान हजारीबाग की ओर से आ रहे दूसरे हाइवा (जेएच-10बीडी-9901) ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में ग लग गयी. वहीं हाइवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी थाना प्रभारी श्रीराम राम मिली, जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल कर्मियों को सूचना दी गयी, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.