21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामावतार अध्यक्ष व सीताराम बने सचिव

चौपारण: प्रखंड के झारखंड पारा शिक्षक संघ के चौपारण इकाई का चुनाव रविवार को नगर भवन में हुआ. चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से संस्थापक प्रकाश चंद्र प्रभाकर, जिला महासचिव शंकर प्रसाद व जिला चुनाव संचालन समिति सदस्य दीपक कुमार मेहता व मनोज कुमार ने चुनाव संपन्न करवाया. अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड के 241 […]

चौपारण: प्रखंड के झारखंड पारा शिक्षक संघ के चौपारण इकाई का चुनाव रविवार को नगर भवन में हुआ. चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से संस्थापक प्रकाश चंद्र प्रभाकर, जिला महासचिव शंकर प्रसाद व जिला चुनाव संचालन समिति सदस्य दीपक कुमार मेहता व मनोज कुमार ने चुनाव संपन्न करवाया. अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड के 241 पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदान किया. इसमें रामावतार प्रजापति को 126 मत व प्रतिद्वंदी दिनेश यादव को 115 मत प्राप्त हुआ. सचिव पद के लिए 236 मत डाले गये, इसमें 139 मत सीताराम यादव व प्रतिद्वंदी अर्जुन रविदास को 97 मत मिले.

मतदान के आधार पर अध्यक्ष पद पर रामावतार व सचिव पद पर सीताराम विजय हुए. संघ के संस्थापक प्रकाश चंद्र प्रभाकर ने पारा शिक्षकों में गुटबाजी नहीं हो, इसके लिए विजेता व उप विजेता दोनों को माला पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि दोनों ही नहीं 321 पारा शिक्षक-शिक्षिका हर प्रकार की समस्या में एकजुट होकर समाधान करें.

मौके पर राजेश केसरी, बैजनाथ यादव, बचू राणा, संतोष कुमार पांडेय, देवंती कुमारी, आशा देवी, मोती पांडेय, कंचन कुमारी, हेमलता कुमारी, परमेश्वर साव, घर का नक्शा निर्माता रवींद्र यादव, सरिता, मुनीता, सुनीता, अंचला, शायरा, अनिता, निशु, पूजा, नीलम, माला, डॉली, कुमुद, निशा, कुंती, सरस्वती देवी, गिरजा, शंभु शरण, कृष्ण विश्वकर्मा, मनोज, हाकिम, अजीत, अरुण, रामचंद्र, पंकज, विनोद यादव, सरोज राम, राजेश साव, मो खुर्शीद अंसारी, विवेक कुमार समेत कई पारा शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें