21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस जिला कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू, निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे हजारीबाग

हजारीबाग: जिला कांग्रेस कमेटी का सांगठनिक चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय शुक्ला हजारीबाग पहुंचे. पार्टी कार्यालय में मंगलवार को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. उन्होंने कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिला से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत […]

हजारीबाग: जिला कांग्रेस कमेटी का सांगठनिक चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय शुक्ला हजारीबाग पहुंचे. पार्टी कार्यालय में मंगलवार को सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. उन्होंने कांग्रेस की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिला से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही.

कहा कि पार्टी और कार्यकर्ता मजबूत होंगे, तभी कांग्रेस की स्थिति सुधरेगी. नेताओं से कहा कि जिला कमेटी के पद के लिए सक्रिय सदस्यों को स्थान मिलेगा. जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा ने कहा कि क्रियाशील सदस्य किसी भी पद के लिए अपना आवेदन निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते हैं. इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्य, पीसीसी सदस्य का पद शामिल है.

सभी पदों के लिए निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन जमा लिया जायेगा. मौके पर जयशंकर पाठक, शशिमोहन सिंह, उपेंद्र राय, वीरेंद्र सिंह, मिथिलेश दुबे, अवधेश सिंह, लाल बिहारी सिंह, दिगंबर मेहता, मो तारिक रजा, मो तसलीम अंसारी, दीपक सिन्हा, गोविंद राम, रवींद्र प्रताप सिंह, एनुल अंसारी, राजेंद्र सिंह, इकराम खान, लखराज सिंह, सुनील सिंह राठौर, निसार अहमद, मनोज गुप्ता, लीलावती देवी, देवकुमार राज, सरस्वती देवी, मो जमाल, सलीम रजा, सदरूल होदा, मेहरू निशा, अनूप चौरसिया, संतोष देव, दर्शन सोनी, मो अजमल, अजीत देव, अंजय पासवान, मो साजिद, अनिल उपाध्याय, दिनेश सिंह राठौर, नरेश साहू, समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें