21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी में लाखों रुपये की विदेशी शराब हुई जब्त

हजारीबाग : झुमरा स्थित राधेकृष्णा होटल में अाबकारी विभाग ने छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर जब्त की है. वहीं अवैध रूप से शराब बिक्री व अवैध रूप से बार चलाने के आरोप में होटल संचालक राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. सहायक आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि राधाकृष्णा […]

हजारीबाग : झुमरा स्थित राधेकृष्णा होटल में अाबकारी विभाग ने छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर जब्त की है. वहीं अवैध रूप से शराब बिक्री व अवैध रूप से बार चलाने के आरोप में होटल संचालक राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
सहायक आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि राधाकृष्णा होटल के पिछवाड़े में स्थित हॉल में बार का संचालन हो रहा था, जिसकी सूचना पर कार्रवाई की गयी. छापामारी में दो लाख रुपये अधिक की शराब बरामद की गयी. बरामद शराब में 100 पाइपर्स, व्हाइट ब्लू, ओसी ब्लू, मेकडेवल, रीच एंड रेयर, मैजिक मूवमेंट, सिग्नेचर, आरएस, डैनिस नामक ब्रांड की शराब है.
राधे कृष्णा होटल में शाम होते ही शराबियों की लगती थी भीड- सहायक आयुक्त एके मिश्रा ने कहा कि झुमरा स्थित राधे कृष्णा होटल में शाम होते ही शराबियों का जमावडा लग जाता था. शहर व आसपास के लोग इस होटल में जाकर शराब का सेवन करते थे. पकडे गये राहुल ने अबकारी विभाग को बताया कि वह बरही से शराब की खरीदारी करता था.
छापामारी का नेतृत्व सहायक आयुक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि होटल पहुंच कर छापामारी के पूर्व दारू थाना प्रभारी को सूचना दिया. इस थाने से एक भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी नहीं पहुंचे. उत्पाद विभाग की टीम इंस्पेक्टर प्रीति नंदन भगत, दारोगा दीपिका कुमारी एवं कांस्टेबल ने छापामारी कर शराब की बरामदगी की है.
एक कमरे में विभिन्न ब्रांड के शराब, कार्टून, बोरा में छुपाकर रखा हुआ था. एके मिश्रा ने कहा कि अवैध शराब बिक्री की छापामारी अभियान चलता रहेगा.
बताया जाता है कि गुपचुप तरीके से अंग्रेजी शराब बेचनेवाले दुकानदारों को भी इस होटल से थोक में शराब बेची जाती थी. झुमरा समेत कई जगहों पर ठेले, गुमटी, चाउमिन दुकानों में यहां से शराब ले जाकर बिक्री की जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें