25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारगी से मनायें बकरीद व करमा पर्व: एसडीओ

चतरा. सदर थाना परिसर में बकरीद व करमा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ नंदकिशोर लाल ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. बैठक में दोनों समुदाय से भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. पर्व में बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने का […]

चतरा. सदर थाना परिसर में बकरीद व करमा को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ नंदकिशोर लाल ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. बैठक में दोनों समुदाय से भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. पर्व में बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी गतिविधि की सूचना थाना को दें. अविलंब कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. इस दौरान उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने शहर की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया.

जिस पर अविलंब समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में बीडीओ अंथू महतो, सीओ यामुन रविदास, थाना प्रभारी रामअवध सिंह, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, इमदाद अली, मो साबिर हुसैन, मो वहाजुल हक, पंकज दुबे, सीताराम यादव, सलीम कालिया, बद्री राम, कालीचरण सिंह, अब्दुल्ला अंसारी, उदय कुमार, मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, परवेज अख्तर, मो हासिम, हारुण रसीद, गोविंद राम दांगी, जगदीश सिंह भोगता, बिरजू तिवारी उपस्थित थे.

हंटरगंज. थाना परिसर में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ केके अग्रवाल व संचालन इंस्पेक्टर सुजीत कुमार द्वारा किया गया. बैठक में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया. प्रशासन ने दोनों समुदाय से शांतिपूर्ण व भाईचारे से पर्व मनाने की अपील की. बैठक में हंटरगंज बस स्टैंड को हटा कर दूसरे जगह करने की मांग की गयी. मौके पर मुखिया चंद्रदेव यादव, सरदार ज्ञान सिंह, प्रदीप साहू, उमेश तिवारी, ललन सिंह, दिलीप पासवान, मो अबुल खैर हासिम अंसारी, मशीर आलम, बबलू मिया, वकील खान, वीरेंद्र तिवारी युगल सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें