Advertisement
कीड़ा पकड़ ग्रामीण पहुंचे थाना
इचाक : महिलाओं के बाल काटे जाने की अफवाह जोरों पर है. अफवाह के कारण महिलाएं सहमी हुई हैं. हर गांव में बाल काटने की चर्चा लोगों की जुबान पर है. शुक्रवार को उस वक्त इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव के बालगोविंद महतो के घर में अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों ने एक कीड़े […]
इचाक : महिलाओं के बाल काटे जाने की अफवाह जोरों पर है. अफवाह के कारण महिलाएं सहमी हुई हैं. हर गांव में बाल काटने की चर्चा लोगों की जुबान पर है.
शुक्रवार को उस वक्त इचाक थाना क्षेत्र के खुटरा गांव के बालगोविंद महतो के घर में अफरा-तफरी मच गयी, जब लोगों ने एक कीड़े को देखा. लोगों ने बाल काटनेवाला कीड़ा समझ कर उसे पकड़ लिया. उसके बाद मुखिया के पति मंटुलाल, उपमुखिया सुनील तलवार इचाक थाना उसे ले गये. वहां एक प्लास्टिक के डब्बे में कीड़े को रखा गया है.
इस बात की चर्चा आज जोरों पर रही. तरह-तरह की अफवाह इलाके में फैलती रही. इसी तरह 16 अगस्त को दारू प्रखंड के मेढकुरी गांव में भी ग्रामीणों ने दो कीड़े को पकड़ा था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. थाना में भी कीड़ा को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी रही. थाना प्रभारी सुरेश राम ने कहा कि यह महज अफवाह है. कहना मुश्किल है कि यह कीड़ा बाल काटता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement