18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों की गुणवत्ता से नहीं करें कोई समझौता

हजारीबाग: किसी भी क्षेत्र में हो रहे विकास के बेहतर कार्यों को प्रकाश में लाना चाहिए. वहीं संबंधित सरकारी पदाधिकारियों-कर्मचारियों व व्यक्ति विशेष को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उक्त बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त वंदना दादेल ने बुधवार को स्थानीय सूचना भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी […]

हजारीबाग: किसी भी क्षेत्र में हो रहे विकास के बेहतर कार्यों को प्रकाश में लाना चाहिए. वहीं संबंधित सरकारी पदाधिकारियों-कर्मचारियों व व्यक्ति विशेष को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उक्त बातें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त वंदना दादेल ने बुधवार को स्थानीय सूचना भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में कही.

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें. विकास एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. योजनाओं में विलंब होने पर योजना लागत में अनावश्यक वृद्धि होती है. इससे काम पिछड़ जाता है. योजना की वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाती है. योजनाओं के लिए निर्धारित कार्य अवधि का पालन जरूरी है. धनबाद एवं बोकारो जिले के भू-राजस्व प्राप्ति की उन्होंने नयी बंदोबस्ती के कारण उत्पन्न विसंगतियों का विशेष रूप से उन्होंने जायजा लिया.

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि भू-लगान वसूली में दिक्कत आ रही हो, तो आयुक्त के संज्ञान में लायें, ताकि सरकार से अपेक्षित निर्णय प्राप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रमंडल के सभी जिलों में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन की मासिक समीक्षा कर आयुक्त कार्यालय को नियमित रूप से प्रतिवेदित करें. प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह अपने क्षेत्राधीन राजस्व प्राप्ति की रिपोर्ट पेश करें. सरकारी स्तर से जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उनके कार्य प्रगति से अवगत करायें. लंबित योजना की जानकारी भी दें. बैठक में आयुक्त के सचिव दीपक कुमार शाही, क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त प्रभाकर कुमार सिंह सहित सभी विभागों के प्रमंडल स्तरीय अधिकारी एवं सभी जिलों से आये अपर समाहर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें