हजारीबाग: जिला युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एनएसयूआइ की ओर से किया गया. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव उर्फ टिंकू, जिला महासचिव आशिफ अली प्रिंस, धीरज कुमार मंडल, माइकल दीपक उरांव, अकबर अली, सोनू वर्मा, विनोद यादव, अजीज अंसारी, जैन तुरी का मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है. युवा कांग्रेस मजबूत होगा तभी कांग्रेस को शक्ति मिलेगी.
नये पदाधिकारी पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. जयशंकर पाठक ने कहा कि यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआइ मजबूत टीम है, जो हमेशा छात्र तथा युवाओं के हित में लड़ाई लड़ता रहा है. केंद्र सरकार ने जनता से जो झूठे वादे किये हैं उसे लोगों को याद दिलाने की जरूरत है. झारखंड में यूथ कांग्रेस मजबूत हुआ है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा ने कहा कि केंद्र तथा राज्य की जनविरोधी नीति के खिलाफ नौ अगस्त को विधानसभा के घेराव में युवा कांग्रेस बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेगी. युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने सभा को आश्वस्त किया कि युवा कांग्रेस की टीम ईमानदारी से जनहित में लोगों की आवाज बनने का काम करेगा. एनएसयूआइ अध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलेगा. मौके पर पिंटू वर्मा, गौतम सिंह, अमरदीप, मिक्की, मुकेश, अभिनव, साजिद, सुनील, अनुप चौरसिया, शब्बीर अहमद, सनातन, आबिद अंसारी, साजिद हुसैन, सलीम रजा, डॉ जमाल, मिथलेश दुबे, शशिमोहन सिंह, अनिश सिंह, अतीत आनंद, पप्पू यादव समेत काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.