Advertisement
प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चयन
इचाक : हजारीबाग के बोंगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय क्रिकेट व योग प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया. इसमें क्रिकेट के लिए 39 छात्र व योगा प्रतियोगिता के लिए 12-12 लड़के-लड़कियों का चयन हुआ. चयनित खिलाड़ी 30 एवं 31 जुलाई को सिमडेगा में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. […]
इचाक : हजारीबाग के बोंगा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय क्रिकेट व योग प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया. इसमें क्रिकेट के लिए 39 छात्र व योगा प्रतियोगिता के लिए 12-12 लड़के-लड़कियों का चयन हुआ. चयनित खिलाड़ी 30 एवं 31 जुलाई को सिमडेगा में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मुख्य अतिथि रांची विवि के प्रतिकुलपति प्रो रजीउद्दीन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया. कहा कि यहां की मिट्टी में वह शक्ति है, जो पूरे देश परचम लहरा सकता है.
चयनित बच्चे मेहनत करें और अपनी पहचान देश स्तर पर बनायें. प्राचार्य एके प्रसाद ने बच्चों की सफलता की कामना की. प्रतियोगिता में हजारीबाग, दुमका, पाकुड़, धनबाद, कोडरमा, साहेबगंज, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर एवं गोड्डा नवोदय विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. मौके पर हजारीबाग नवोदय की लवली, खुशी, धनबाद की जयंती, गोड्डा की कुक्की ने योग कला का प्रदर्शन किया. मंच संचालन शिक्षिका सौंदर्य ने किया. मौके पर वाइस प्रिंसिपल आरबी सिंह, शिक्षक तनवीर खान, मंजू झा, रीता सिंह, रत्ना मजूमदार, बीके सिंह, आशा पासवान, एसएस पासवान, सीएस कुमार के अलावा प्रदेश के 10 नवोदय विद्यालय से आये शिक्षक-शिक्षिकाएं व सैकड़ों बच्चे मौजूद थे.
चयनित बच्चे: चयनित बच्चे क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 में विभिन्न नवोदय विद्यालय के सूरज कुमार, रेयान मासूम, राजीव कुमार, रौशन कुमार, संजीत कुमार, अमर समेत 39 विद्यार्थी वहीं योगा में उज्ज्वल, बीरू, अभय, कुक्की, लवली समेत 24 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement