हजारीबाग : झाविमो के हजारीबाग लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र ने कटकमदाग प्रखंड के कदमा, सलगांवां, गदोखर, सुल्ताना, कुसुम्भा, मसरातु, पसई, हुरहुरू, ढेंगुरा, खपरियावां गांव का दौरा किया. युवा, बुजुर्ग महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि धर्म, संप्रदाय, वंशवाद की राजनीति करनेवाले लोगों को सबक सिखाने का मौका आ गया है. हजारीबाग के विकास का फैसला अब आपके हाथ में है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मैं नहीं आप सब लड़ रहे हैं.
आप लोगों को अपने अधिकार को पहचानने का समय आ गया है. परिवर्तन के लिए तैयार रहें. आपके घर का बेटा हूं. आपकी सेवा के लिए राजनीति में आया हूं. राजा- महाराजा का बेटा नहीं. शिक्षकों ने भी अरुण कुमार मिश्र का स्वागत किया. श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की समस्या के निदान के लिए विशेष ध्यान दिया जायेगा. इस अवसर पर सचिदानंद पांडेय, पप्पू खान, मुन्ना मल्लिक, विजय, मुख्तार अहमद, अजय सिंह, तमीम फैजी, बबलू कुरैशी, विनोद गुरु, अजय वर्मा, सुनील मेहता, अजय मेहता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
बाबूलाल आज हजारीबाग में : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सक्सेस गुरु अरुण कुमार मिश्र के आर्ट ऑफ सक्सेस सेमिनार में भाग लेने के लिए एक अप्रैल को जिला स्कूल मैदान हजारीबाग आयेंगे. सेमिनार में हजारीबाग का विकास कैसे हो, हजारीबाग के विकास में शिक्षा की भूमिका विषय पर सक्सेस गुरु अरुण कुमार मिश्र लोगों को संबोधित करेंगे.
बूथ कमेटियों के साथ बैठक की : चलकुशा. झाविमो के मस्केडीह पंचायत की तीनों बूथ कमेटियों के साथ पंचायत प्रभारी सलीम अंसारी ने बैठक की. मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल बिहारी थे. श्री बिहारी ने कहा कि तीनों बूथ कमेटियों को कोडरमा प्रत्याशी प्रवण वर्मा को वोट दिलाने के लिए घर- घर जाने व लोगों से मिल कर वोट देने की अपील की. बैठक में मो असगर अली, अलगदेव सिंह, अशोक ठाकुर, हरि सिंह, किशोर दास, परवेज आलम, सकीना खातून, जुलेखा खातून, कोकिला खातून आदि उपस्थित थे.
चुनाव कार्यालय खुला : टाटीझरिया. झाविमो का झारपो बाजार में चुनाव कार्यालय खोला गया. इस मौके पर अजरुन राम, धानेश्वर सोनी, अशोक कुशवाहा, इब्राहिम अंसारी, जीतेंद्र पासवान, जयनाथ महतो, राजकुमार वर्मा, प्रदीप वर्मा, मनोज वर्मा, अवधेश प्रसाद,इंद्रदेव यादव, दीप चंद यादव, हरि प्रसाद उपस्थित थे.