18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम और दुकान में लगी आग

हजारीबाग: शहर के दो प्रतिष्ठानों में आग लगने से ढाई लाख रुपये नगद समेत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. सोमवार की देर रात महेश सोनी चौक के पास स्थित विनायका इंटरप्राइजेज की गोदाम में आग लगी. वहीं मंगलवार को दिन के दस बजे झंडा चौक के समीप स्थित साईं भंडारा […]

हजारीबाग: शहर के दो प्रतिष्ठानों में आग लगने से ढाई लाख रुपये नगद समेत करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. सोमवार की देर रात महेश सोनी चौक के पास स्थित विनायका इंटरप्राइजेज की गोदाम में आग लगी. वहीं मंगलवार को दिन के दस बजे झंडा चौक के समीप स्थित साईं भंडारा किराना दुकान में आग लगी. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
सूझबूझ से टली बड़ी घटना : अगलगी की पहली घटना सोमवार की देर रात करीब दो बजे विनायक इंटरप्राइजेज के गोदाम में घटी. गोदाम में रखे रिफाइंड तेल, सरसों तेल, सर्फ, ब्लेड, साबुन और कीमती सामान जल गये. गोदाम के नीचे सुनील कुमार मोदी सपरिवार रहते हैं, जबकि ऊपरी मंजिल में भाई संजय कुमार मोदी रहते हैं. रात में घर के लोगों ने धुआं उठते देखा. घर के सदस्यों ने सूझबूझ दिखाते हुए गैस सिलेंडर को बाहर किया. इसके बाद सभी लोग घर से बाहर निकल गये. सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी आयी, लेकिन उसका नोजल खराब होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका. आधे घंटे बाद दूसरी दमकल गाड़ी आयी.

इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. आग बुझाने में छह दमकल को करीब चार घंटे लगे . विनायक इंटरप्राइजेज के संचालक सुनील कुमार मोदी एवं संजय कुमार मोदी ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी मुझे नहीं है. इस घटना में ढाई लाख रुपये नगद समेत करीब एक करोड़ से अधिक मूल्य के सामान जल गये. दूसरी घटना झंडा चौक के समीप स्थित साईं भंडारा किराना दुकान में घटी. इस घटना में 20 हजार रुपये नकद समेत पांच लाख रुपये से अधिक के सामान जल गये. संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि आग कैसे आग लगी, उसे नहीं पता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें