!!विनय पाठक !! विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय गांव निवासी गोपाल महतो ने अपनी पत्नी पार्वती देवी 30 वर्ष एवं पुत्र वारीश कुमार महतो 3 वर्ष को जहर खिला कर मार डाला जबकि पुत्री मनीषा कुमारी पाँच वर्ष को जहर खिलाकर मारने का प्रयास किया. वह बच गयी यह आरोप मृतिका के पिता […]
!!विनय पाठक !!
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय गांव निवासी गोपाल महतो ने अपनी पत्नी पार्वती देवी 30 वर्ष एवं पुत्र वारीश कुमार महतो 3 वर्ष को जहर खिला कर मार डाला जबकि पुत्री मनीषा कुमारी पाँच वर्ष को जहर खिलाकर मारने का प्रयास किया. वह बच गयी यह आरोप मृतिका के पिता खेतको गाँव निवासी बैजु महतो ने विष्णुगढ़ थाने में आवेदन देकर लगाया है. घटना शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे की है. पुलिस दोनों शवो को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है.
घटना स्थल विष्णुगढ़ थाना से लगभग 12 किलोमीटर पर स्थित है. पुलिस मृतिका के पति गोपाल महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस घटना के आरोपी मृतिका के ससुर बासुदेव महतो, सास रतनी देवी फरार है. पुलिस इसकी तलाश कर रही है प्राथमिकी दर करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी बताया जाता है की मृतिका के पति उड़ीसा में गाड़ी चलाने का काम करता है.
वह चालक है घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी पुलिस ने बताया की मृतिका के पति उड़ीसा में रहता था वहाँ से अपना घर पैसा भेजता था 15 दिन पूर्व वह अपना घर सिरैय लौटा है उसके द्वारा भेजे गए. रुपये का हिसाब अपनी पत्नी से वह पूछ रहा था. इसी में अनबन हुआ जिसके कारण घटना घटी . बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गाँव निवासी बैजु महतो की पुत्री पार्वती देवी की शादी आठ वर्ष पूर्व विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के
सिरैय गांव निवासी बासुदेव महतो के पुत्र गोपाल महतो के साथ हुई थी.
वही ससुराल वालों ने आरोप लगाया गया आरोपी पति दहेज की भी मांग किया करते थे इसे लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी. खेतको से आए आक्रोशित कुछ लोगो ने खेतको में गोपाल महतो के घर को तोड़ फोड़ करने का भी प्रयास किया.इस बीच पुलिस वहां पहुंच गयी है. वहीं खेतको से आए मृतिका के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था. सिरैय पंचायत के मुखिया राजेन्द्र कुमार महतो ने बताया की पति द्वारा पत्नी को गाली गलोज किया जाता था इसे लेकर पंचायत भी हुई थी. घटना की सूचना पाकर विष्णुगढ़ थाने की स॰ आ॰ नि॰ नवीन कुमार पाण्डेय, दिनेश सिंहघटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है .