Advertisement
रथ खींच श्रद्धालु हुए निहाल
केरडारी : प्रखंड में रथयात्रा मेला को लेकर रविवार को उत्साह का माहौल रहा. रविवार को चट्टी बारियातू में भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में केरेडारी समेत अासपास के इलाके से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां भगवान जगन्नाथ समेत भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के बाद भगवान […]
केरडारी : प्रखंड में रथयात्रा मेला को लेकर रविवार को उत्साह का माहौल रहा. रविवार को चट्टी बारियातू में भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में केरेडारी समेत अासपास के इलाके से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां भगवान जगन्नाथ समेत भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा-अर्चना के बाद भगवान को रथ पर विराजमान किया गया.
सैकड़ों श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ रथ को खींचा गयी. श्रद्धालु रथ को खींचते हुए मासीपीढ़ी स्थित पगार पहुंचे. चट्टी बारियातू मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेंले में सैकड़ों स्टॉल सजे हुए थे. खिलौने समेत खाद्य सामग्री की दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. वहीं लोगों ने झूले आदि का भी आनंद लिया. खिलौने की दुकानों में बच्चों की भीड़ उमड़ी हुई थी. वहीं चाउमिन के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
गुड़-चना का वितरण: मेले में पूजा समिति की ओर से स्टॉल लगा कर गुड़ और चने का वितरण किया गया. वहीं चट्टी बारियातू के मेले में स्वास्थ्य सुविधा के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गयी थी. मेले को सफल बनाने में सुंदर गुप्ता, विनोद नायक, महेंद्र, अभिमन्यु गुप्ता, मनोज गुप्ता, झर्रीलाल महतो व समेत पूजा समिति के सदस्य का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement