18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटालों की जांच होगी

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा के पक्ष में सोमवार को कजर्न ग्राउंड मैदान में भाजपा का सम्मेलन हुआ. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा कि हर जगह एक ही नारा है कांग्रेस को जाना और मोदी को लाना है. यशवंत सिन्हा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. जब यह […]

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा के पक्ष में सोमवार को कजर्न ग्राउंड मैदान में भाजपा का सम्मेलन हुआ. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा कि हर जगह एक ही नारा है कांग्रेस को जाना और मोदी को लाना है. यशवंत सिन्हा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. जब यह बात मुङो पता चला तो बहुत दुखी हुआ. झारखंड के लोगों ने यशवंत सिन्हा की सिफारिश की थी. पार्टी ने जयंत सिन्हा को हजारीबाग का उम्मीदवार बनाया है. जयंत सिन्हा के लिए यशवंत सिन्हा ने सिफारिश नहीं की है.

उनकी काबिलियत को ध्यान में रख कर चुनाव समिति ने यह निर्णय लिया है. देश में भयंकर भ्रष्टाचार है. यहां के 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार, अनपढ़ हैं. नक्सली से लेकर आतंकवादियों तक क्षेत्र में दहशत बनाये हुए हैं. यूपीए के शासनकाल में कोयला, भूमि, टूजी घोटाला हुआ है. कहा कि पुरानी कांग्रेस मर चुकी है. भाजपा ही देश की पार्टी है. कांग्रेस ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया. किसान मर रहे हैं. स्विस बैंक का पैसा अब तक वापस नहीं आया है.

हमारी सरकार बनी तो सभी घोटालों की जांच करायी जायेगी. दोषियों को जेल भेजा जायेगा. वेंकैया नायडू ने 16वीं लोकसभा चुनाव को गंभीरता से लेने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. कहा कि जब तक भाजपा की सरकार केंद्र में नहीं बनेगी झारखंड का विकास नहीं हो पायेगा. श्री नायडू ने कहा कि पार्टी यशवंत सिन्हा के अनुभव को लेती रहेगी. पार्टी के नेता बने रहेंगे.

यशवंत सिन्हा ने कहा कि मेरा नाम टिकट की सूची से गायब होना चिंता की बात नहीं है. चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा मैंने खुद चुनाव समिति में रखा था. चुनाव समिति ने मेरे पुत्र जयंत सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए मैंने कोई सिफारिश नहीं की है.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जु न मुंडा ने कहा कि आज देश के सामने मिशन 2014 है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के सामने यह निश्चय किया है कि मिशन 2014 में भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं. यूपीए ने देश को गर्त में धकेला है और भ्रष्टाचार का इतिहास बनाया है. भारत बेरोजगार का देश बन कर रह गया है. सभी घपले और घोटालों से छुटकारा के लिए मिशन 272 लक्ष्य है. हजारीबाग की जनता को जयंत सिन्हा बतौर सांसद और यशवंत सिन्हा पूर्व सांसद के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वाभिमानी देश बनेगा. झारखंड के संदर्भ में कहा कि क्षेत्रीय दल ठगों के दल के रूप में काम रही है. कोयला और बालू की तस्करी जोरों पर चल रही है. यहां के सभी प्रोजेक्ट बंद हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से नॉर्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट चालू कराया जायेगा.

हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग धनी है. लेकिन यहां के लोग निर्धन हैं. यहां के कच्च माल को पक्का बनाना हमारी प्राथमिकता होगी. आलू भेजने के बजाय चिप्स बनेगा. कोयला की जगह बिजली बना कर हजारीबाग और झारखंड को आगे बढ़ाना है. लोहा नहीं मोटरसाइकिल का निर्यात किया जायेगा. प्रधानमंत्री सड़क योजना की तरह प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना के तहत हर खेत व घर को पानी पहुंचाया जायेगा.

हजारीबाग में एक अलिशान मेडिकल सेंटर बनाया जायेगा. जिसमें ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ एंबुलेंस सेवा जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. स्थानीय युवाओं के रोजगार के लिए काम करेंगे.

रघुवर दास ने कहा कि गांव में सड़कों का जाल देनेवाले वैंकेया नायडू हैं. नयी सरकार केंद्र में चुने. यूपीए सरकार में लूट, भ्रष्टाचार है. नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो बेरोजगारी दूर होगी. किसानों को खेत में पानी मिलेगा. सरयू राय ने कहा कि नये सूर्य का उदय हो रहा है. जो लहर बह रही है उसे वोट में तब्दील करें. प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि इस देश के अंदर किसान, मजदूर, खलिहान में मोदी की आवाज गूंज रही है. विधायक अकेला यादव ने कहा कि चुनाव 2014 व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है.

सभा को नीलिमा सिन्हा, विधायक अमित यादव, मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक शंकर चौधरी, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, प्रकाश मिश्र, बैजनाथ गुप्ता, टुन्नू गोप, सुमन कुमार पप्पू समेत कई पार्टी नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर सुरेंद्र सिन्हा, केपी ओझा, सदानंद ओझा, इंद्रनारायण कुशवाहा, अजय साहू, रामकुमार मेहता, किशोरी राणा, अरविंद कुमार सिंह, अनिल सिन्हा, अनिल मिश्र, गंगाधर पांडेय, भैया अभिमन्यु प्रसाद, विजय वर्मा, अर्जु न साव, प्रफुल कुमार समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें