Advertisement
विष्णुपुरी के लोगों ने किया होटलों में अड्डेबाजी का विरोध
हजारीबाग : शहर के विष्णुपुरी के लोगों ने शुक्रवार को बैठक की. बैठक में विष्णुपुरी चौक स्थित होटलों एवं ठेलों में मादक पदार्थ बेचनेवालों के खिलाफ 14 जून को उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन एवं 15 जून को धरना देने का निर्णय लिया गया. लोगों का कहना था कि यहां के होटलों में शाम से लेकर […]
हजारीबाग : शहर के विष्णुपुरी के लोगों ने शुक्रवार को बैठक की. बैठक में विष्णुपुरी चौक स्थित होटलों एवं ठेलों में मादक पदार्थ बेचनेवालों के खिलाफ 14 जून को उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन एवं 15 जून को धरना देने का निर्णय लिया गया. लोगों का कहना था कि यहां के होटलों में शाम से लेकर देर रात तक अड्डाबाजी होती है. असामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा लगा रहता है.
लूटपाट एवं छेड़खानी की घटनाओं को लेकर लोग सशंकित रहते हैं. महिलाओं में भी भय बना रहता है. मौके पर ज्योत्सना मिश्र, विजया बसाक, संतोष कुमार, सुनील कुमार, सुभाष डे, विनोद सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार वर्मा, विवेक दुबे, रामाशीष कुमार, विजय रजक, अखिलेश तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement