ख्रीस्त विश्वासियों ने मनाया उजला रविवार पर्व, बच्चों ने ग्रहण किया प्रथम परम प्रसाद गुमला. ख्रीस्त विश्वासियों ने रविवार को उजला रविवार पर्व मनाया. संत पात्रिक महागिरजा स्थित मैदान में पावन ख्रीस्तीयाग हुआ. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर जेफ्रेनियुस तिर्की व सह अनुष्ठाता संत पात्रिक महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का व संत पात्रिक स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर नबोर मिंज ने अनुष्ठान कराया. अनुष्ठान के बीच गुमला पल्ली से काफी संख्या में सफेद वस्त्र धारण किये बच्चे-बच्चियों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर फादर जेफ्रेनियुस तिर्की ने कहा कि प्रथम परम प्रसाद ईश्वर पर विश्वास का प्रतीक है. जिस तरह प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को प्यार करते हैं, वैसे ही ईश्वर मानव जाति से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि जब मानवों ने ईश्वर से नाता तोड़ दिया, तब ईश्वर मानव बन कर उनको पुनः अपने साथ जोड़ने के लिए धरती पर जन्म लिये. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भोजन के बिना मानव नहीं जी सकता है, उसी प्रकार परम प्रसाद संस्कार आत्मा का भोजन है. फादर जेफ्रेनियुस ने कहा कि यीशु ख्रीस्त ने अपने चेलों से अनेकों बार कहा था कि मैं ही जीवन की रोटी व जल हूं. वहीं यीशु आज पहली बार इन परम प्रसाद लेने वाले बच्चे-बच्चियों के दिल में जीवन की रोटी और जीवन का मित्र बन कर आ रहे हैं. यीशु बच्चों से विशेष प्यार करते हैं. वे अपने जीवनकाल में हमेशा बच्चों से घिरे रहे. आज हम इन बच्चों के लिए प्रार्थना व आशीर्वाद दें, ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो. मौके पर फादर नीलम, फादर नवीन कुल्लू, फादर कुलदीप खलखो, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर मूनसन बिलुंग, फादर रंजीत, फादर जोर्ज, फादर सिप्रियन, फादर अगुस्टीन, सिस्टर मारिया स्वर्णलता कुजूर, सिस्टर हिरमिला, सिस्टर ललिता, सिस्टर मेरी डांग, सिस्टर अन्ना मेरी, सिस्टर एमेल्दा सोरेन, सिस्टर निर्मला एक्का, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर मधुरिमा, सिस्टर शशि किंडो, सिस्टर अर्चना, सिस्टर शालिनी, सिस्टर मंगला, सिस्टर अजीता, सिस्टर निर्मला, सिस्टर माधुरी, सिस्टर फुलजेंसिया समेत अन्य पुरोहित, धर्मबहनें व काफी संख्या में ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.
प्रथम परम प्रसाद ईश्वर पर विश्वास का प्रतीक: फादर
ख्रीस्त विश्वासियों ने मनाया उजला रविवार पर्व, बच्चों ने ग्रहण किया प्रथम परम प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement