रायडीह (गुमला): पांच माह से राशन नहीं मिलने से नाराज भंडारटोली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे 78 दो घंटे तक जाम रखा. जाम दिन के 10 बजे से 12 बजे तक रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलने […]
रायडीह (गुमला): पांच माह से राशन नहीं मिलने से नाराज भंडारटोली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे 78 दो घंटे तक जाम रखा. जाम दिन के 10 बजे से 12 बजे तक रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलने पर थानेदार राजेश कुमार सिंह, सीओ कमलेश उरांव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर जाम स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
ग्रामीण जाम स्थल पर डीसी व डीएसओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की जिद के बाद सीओ व थानेदार ने इसकी सूचना जिला के वरीय अधिकारियों को दी. डीसी के निर्देश पर एसडीओ केके राजहंस व एसडीपीओ भूपेंद्र राउत जाम स्थल पहुंचे.
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पांच माह का राशन रायडीह सीओ सह एमओ अपनी निगरानी में शनिवार को वितरण करेंगे. साथ ही डीलर असगर अली के ऊपर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि स्वयं सहायता समूह का गांव में लाइसेंस देकर वितरण शीघ्र कराया जायेगा. एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया.