Advertisement
शराब बंदी को लेकर निकाला जुलूस
अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकला गया जुलूस सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से झारखंड नव निर्माण दल के तत्वावधान में महिला मंडल द्वारा शराब बंदी के लेकर चेतावनी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल महिलाएं कचहरी रोड व झूलन सिंह चौक होती हुई महवीर चौक पहुंची. जुलूस के बाद आयोजित सभा को […]
अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकला गया जुलूस
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से झारखंड नव निर्माण दल के तत्वावधान में महिला मंडल द्वारा शराब बंदी के लेकर चेतावनी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल महिलाएं कचहरी रोड व झूलन सिंह चौक होती हुई महवीर चौक पहुंची.
जुलूस के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दीपा बड़ाइक ने कहा कि सरकार राज्य में शराब व हड़िया दारू को तत्काल प्रभाव से बंद कराये. इसके लिये कानून बनाने की आवश्यकता है. हड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं को रोजगार देने की भी मांग की.
सभा को विजय सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर महेश्वर खेरवार, प्रकाश उरांव, राधेश्याम यादव, बसंत बड़ाइक, नारायण खेरवार, शिवचंद मांझी, अनिरूद्ध सिंह, पार्वती देवी, गायत्री कुमारी, चांदनी देवी, किरण देवी, हीरामणी देवरी, रेणु देवी, फिलोमिना कंडुलना व दशमी देवी के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement