11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में तेजी का निर्देश

गुमला : गुमला परिसदन में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्पीकर दिनेश उरांव ने की. इसमें राजस्व संग्रह (वित्तीय वर्ष 2017-18) से संबंधित विभागों के कार्यों एवं लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि की चर्चा की गयी. श्री उरांव ने कहा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में अधिक राजस्व संग्रहण […]

गुमला : गुमला परिसदन में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्पीकर दिनेश उरांव ने की. इसमें राजस्व संग्रह (वित्तीय वर्ष 2017-18) से संबंधित विभागों के कार्यों एवं लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि की चर्चा की गयी. श्री उरांव ने कहा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में अधिक राजस्व संग्रहण के लिए शुरू से ही अधिक प्रयास करने की जरूरत है.
प्रत्येक तिमाही के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाये. नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली, पानी, साफ-सफाई व दुकान-मकान कर की वसूली कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया. वार्डों में कैंप आयोजित कर राजस्व संग्रहण करने को कहा.
साथ ही लोगों की समस्याओं और उनकी सुविधाओं के लिए विशेष सेल का गठन करने की बात कही. राजस्व बढ़ाने के लिए नये उपाय के तहत प्राइवेट तथा कॉमर्शियल वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने व लगान रसीद काटने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पंजी-टू की त्रुटियों को सुधार करने का भी निर्देश दिया.
जिला के विभिन्न प्रखंडों के हाट-बाजार, तालाब, सैरात व मेला समितियों द्वारा बंदोबस्ती कर राजस्व वसूलने को कहा. इसके अलावा जिला परिवहन, खनन, सहकारिता, विद्युत, मत्स्य व निबंधन सहित अन्य विभागों को भी राजस्व वसूलने का आदेश दिया गया. बैठक में एसी आलोक शिकारी कच्छप, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अंजना दास व मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर सहित कई पदाधिकारी थे.
गुमला. बार एसोसिएशन गुमला में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्पीकर दिनेश उरांव ने यहां जेनरेटर का उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि मैं काम करने में विश्वास करता हूं. वर्ष 2000 से 2005 तक जब मैं विधायक था, उस समय ही मैंने बार एसोसिएशन के लिए भवन निर्माण का प्रयास किया था, लेकिन उस समय सफल नहीं हो पाया था. अब सिसई विस क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि जिले में मझियस, बकास्त, बेटखेता व जिरात जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो गयी है, लेकिन निबंधन पदाधिकारी द्वारा उपरोक्त जमीनों की रजिस्ट्री में हमेशा अड़चन डालने का प्रयास किया जाता है.
भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र की मांग की जाती है. इस पर स्पीकर ने सीओ को समस्या का समाधान करने के लिए पहल करने को कहा. स्पीकर से बार भवन के तीन जगह गेट निर्माण की मांग की गयी. मौके पर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, एसी आलोक शिकारी कच्छप, अध्यक्ष नंदलाल, सचिव अघन गिद्धवर उरांव, तापस कुमार लाल, रवींद्र सिंह, अजय प्रसाद, अनूपचंद्र अधिकारी, अवनीकांत शर्मा, राजेंद्र नाग, डीएन सिंह, डीएन ओहदार, रामावतार साहू, अखौरी शिशिर कुमार, प्रदीप कुमार पांडेय, अरुण कुमार, कुमार सिंहासन मिंज, प्रकाश गोप, राजनारायण, राणा नकुल सिंह, मनु गोप, पम्मू व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें