लोगों ने दीपा के पिता के साथ मारपीट की, दीपा बाल विवाह के खिलाफ खड़ी हुई है
जगरनाथ, गुमला
बेटी को बालिका वधू बना रहे पिता को लोगों ने जमकर पीटा. लोगों ने हिदायत दी है. अगर कम उम्र में बेटी की शादी करायी, तो गांव से निकाल देंगे. मामला गुमला शहर के करमटोली मुहल्ला का है. पेशे से राजमिस्त्री फिरन बड़ाइक अपनी 15 वर्षीय बेटी दीपा कुमारी की शादी उससे दोगुने उम्र के लड़के से करा रहा था. दीपा शादी का विरोध करते हुए प्रशासन के पास पहुंची और अपनी शादी रूकवायी. जब मुहल्ले के लोगों को यह पता चला कि फिरन अपने नाबालिक बेटी की शादी करा रहा था. तब लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. लोगों ने फिरन से कहा कि तुमने गांव का नाम बदनाम कर दिया. अब इस गांव की बेटियों से शादी कौन करेगा? पिटाई के बाद फिरन ने कहा कि उससे गलती होने जा रही थी, लेकिन अब वह अपनी गलती सुधारेगा. अपनी बेटी को पढ़ायेगा. 18 वर्ष के बाद ही दीपा की शादी करेगा.
कस्तूरबा स्कूल में पढ़ेगी दीपा : डीसी
सीडब्ल्यूसी ने दीपा कुमारी को डीसी श्रवण साय के समक्ष प्रस्तुत किया. दीपा की बहादुरी की कहानी बतायी गयी. डीसी ने कहा कि दीपा का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल गुमला में आठवीं कक्षा में नामांकन कराया जायेगा. डीसी ने दीपा के पिता फिरन को फटकार लगाया है. उन्होंने कहा कि बेटियों का बाल विवाह करने वाले अभिभावक अब जेल जायेंगे.