सिसई : रेफरल अस्पताल सिसई के चिकित्सकों व कर्मियों ने बुधवार को अस्पताल परिसर में धरना दिया. आये दिन चिकित्सक व कर्मियों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार से सभी डरे हुए हैं. मंगलवार को दुर्घटना के बाद निसार अंसारी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
इससे नाराज परिजनों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी है. धमकी मिलने के बाद ही कर्मी गुस्से में है. इसी क्रम मेंं धरना दिया. इधर, धरना की जानकारी मिलने पर बीडीओ मनोरंजन कुमार, निरंजन सिंह, लक्ष्मीनारायण यादव, उप प्रमुख दीपकचंद्र अधिकारी, डीडीब्ल्यूओ रामलखन बेसरा व सअनि काशीनाथ ओझा अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बैठक कर समस्या की जानकारी ली. डॉ सीमा सांगा ने कहा कि आये दिन अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों के साथ गाली-गलौज, धमकी दिया जाता है, जिससे हम सभी असुरक्षित हैं.
झारखंड चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मुंडा ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों की कमी है. इसके बाद भी हम सभी अपने कार्यों का निष्पादन जिम्मेवारी पूर्वक करते हैं, फिर भी हमारे साथ गलत व्यवहार किया जाता है. हमारी मांग है रेफरल अस्पताल में सुरक्षा की स्थायी व्यवस्था हो.
25 अप्रैल की घटना में शामिल लोगों को पुलिस गिरफ्तार करे. अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगे. स्वीकृत पद के अनुसार चिकित्सक व कर्मियों की व्यवस्था हो. पेयजल के लिए डीप बोरिंग, बिजली के लिए अस्पताल में ट्रांसफारमर लगाया जाये. बीडीओ ने मांगों की पूर्ति के लिए डीसी को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया.