कई घरों को तोड़ा, धान व चावल खा गये
हाथी के डर से कई लोग घर से भाग कर जान बचायी
जारी (गुमला) : अलबर्ट एक्का थाना क्षेत्र के जरडा लुखीछापर व मरियम टोली में दो जंगली हाथी घुस गये हैं. दो दिन से हाथी उत्पात मचा रहे हैं. अबतक पांच लोगों के घर को तोड़ चुके हैं. घर में रखे अनाज खा गये. घर की दीवार गिरने से घर में रखा सभी सामान बरबाद हो गया. दर्जनों मुर्गियां दीवार गिरने से दब कर मर गयी. कई परिवार डर से गांव छोड़ कर दूसरे स्थान पर आश्रय लिये हुए हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब तीन घंटे तक हाथियों ने उत्पात मचाया.
जरडा लुखीछापर में बेनेदिक एक्का के घर पर धावा बोला. घर की दीवार गिरने सेबगल में सो रही मोनिका तिग्गा बाल-बाल बची. इसके बाद अनिल एक्का, तुलसा अहीर और कृष्णा अहीर के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. वहीं बेनेदिक एक्का के घर में रखा एक बोरा चावल चट कर गये. इसी क्रम में मिट्टी से दब कर चार मुर्गियां मर गयी. तुलसा एवं कृष्णा का एक-एक बोरा चावल व धान खा गये. घर के बरतन समेत कई सामान को नष्ट कर दिया. जितेंद्र नगेशिया के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. साथ ही एक क्विंटल धान, एक बोरा चावल खा गये. घर के सामान को तहस नहस कर डाला. बताया जाता है कि फिलहाल तिलहई जंगल में हाथी हैं. लोगों ने वन विभाग से हाथियों को खदेड़े जाने की मांग की है.