Advertisement
मृत पिता को छोड़ कर भागे बेटे-बहू
शर्मनाक. खानाबदोश दिलीप भुइयां पत्नी, बेटे व बहू के साथ आया था मांझाटोली रायडीह(गुमला) : गुमला के रायडीह प्रखंड में पिता व पुत्र का रिश्ता शर्मशार करने मामला सामने आया है. जवान बेटों ने अपने बीमार पिता का इलाज नहीं कराया. इलाज के अभाव में वृद्ध पिता की मौत हो गयी. पिता की मृत्यु के […]
शर्मनाक. खानाबदोश दिलीप भुइयां पत्नी, बेटे व बहू के साथ आया था मांझाटोली
रायडीह(गुमला) : गुमला के रायडीह प्रखंड में पिता व पुत्र का रिश्ता शर्मशार करने मामला सामने आया है. जवान बेटों ने अपने बीमार पिता का इलाज नहीं कराया. इलाज के अभाव में वृद्ध पिता की मौत हो गयी. पिता की मृत्यु के पश्चात बेटों ने उनके शव को गांव में ही छोड़ कर भाग गये. यहां तक कि अपनी बेसहारा मां को भी अनजान गांव में छोड़ दिया. महिला अपने पति के शव के समक्ष रात भर रोती रही.
बुधवार की सुबह रायडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया. वहीं स्थानीय प्रशासन व समाज सेवियों की पहल पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कराया गया. वृद्ध महिला अभी रायडीह में आश्रय ली हुई है.
बेटे व बहू छोड़कर भाग गये : मां
जानकारी के अनुसार, दिलीप भुईयां खानाबदोश है. कुछ दिन पहले दिलीप भुईयां अपनी पत्नी फुलटुली, बेटा बिरसाह भुईयां, रामसाह भुईयां व बहू के साथ रायडीह प्रखंड के मांझाटोली पहुंचे और वहां अपना ठिकाना बनाया. शंख मोड़ पेट्रोल पंप के समीप तंबू गाड़ कर रह रहे थे.
ये लोग मधुरस बेच कर जीवन यापन करते हैं. पत्नी फुलटुली ने बताया कि कुछ दिनों से उसके पति दिलीप बीमार थे. उसके पास पैसा नहीं था. बेटों से इलाज कराने के लिए कहा, तो इलाज नहीं कराया. इलाज के अभाव में मंगलवार की रात को दिलीप की मौत हो गयी. दिलीप की मौत के बाद उसके बेटे व बहू सामान समेट कर वहां से भाग गये. फुलटुली ने कहा कि दिलीप का अंतिम संस्कार करने के लिए उसने बेटों से गुहार लगायी, परंतु किसी ने नहीं सुनी और वे लोग अहले सुबह शव व कुछ कपड़ा देकर चले गये.
चटाई पर शव था और पत्नी रो रही थी : बुधवार की सुबह को जब फुलटुली शव के समक्ष बैठ कर रो रही थी, तो आसपास के लोगों की नजर पड़ी. खेत में चटाई पर शव पड़ा हुआ था.
बगल में फुलटुली बैठी हुई थी और समीप में कुछ कपड़ा था. लोगों ने पहले दिलीप की मौत की जानकारी ली. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. रायडीह थाना प्रभारी राजेश सिंह ने पुलिस अधिकारी को भेज कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया. स्थानीय लोग फुलटुली को आर्थिक सहयोग के लिए पहल कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement