जारी : जारी प्रखंड में प्राचीन परंपरा व प्रथा के अनुसार बुधवार को जारी व डुमरटोली की महिलायें जनी शिकार पर निकली. जनी शिकार में शामिल महिलायें परंपरा के अनुसार मर्दों के लिवास पर माथे में पगड़ी पहनकर जगह-जगह घुम-घुम कर जनी शिकार किया. महिलायें सामुहिक रूप से शिकार करते देखी गयी.
लड़की का चेहरा काटने के बाद जलाया, हत्या कर शव को नदी में गाड़ा
जारी व डुमरटोली की जनी शिकार में निकली महिलाओं ने जामटोली, बंडोटोली, पांची, कोदा, सरंगाडीह आदि गांव में घूम -घूम कर जनी शिकार किया. उनके आगे-आगे घंट बजाने वाले महिलायें चल रही थी. पूर्वजों की विरासत के तौर पर इस परंपरा का पालन किया जाता है. 12 वर्ष में एक दिन जनी शिकार का आयोजन होता है.
शिकार पर जाने से पूर्व एक स्थान पर सभी समुदाय के लोग जमा होते हैं. और फिर वहीं से महिलाएं पुरुष वेश में शिकार पर निकलती है. खास कर इसमें गांव की महिलाओं की अहम भूमिका होती है. जनी शिकार के दौरान घुमते हुये बाहर से मिले किसी भी चीजों का शिकार करती हैं, और शाम को सभी एक स्थान पर जमा होती हैं. शिकार कर लाये गये जीवों को पका कर खाया जाता है.
बिना सूचना गायब रहते हैं शिक्षक, कार्रवाई करें
इस परंपरा का निर्वाह प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार किया जाता है. जो लोगों के लिये उल्लास का समय होता है. मौके पर कई महिलायें व युवतियां शामिल थीं.