गुमला : पीएए स्टेडियम-2 गुमला में रविवार को सोशल पुलिसिंग के तहत सद्भावना टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें गुमला पुलिस एकादश व स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मैच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स एकेडमी ने तीन विकेट से पुलिस एकादश को हरा दिया.
मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस जनता के साथ है. पुलिस और जनता के बीच रिश्ते को मजबूती प्रदान करने के लिए उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन किया गया है. पुलिस जिस तरह से जनता की सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है, उसी तरह जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए. जनता के सहयोग के बिना जिले को अपराधमुक्त नहीं बनाया जा सकता है.