गुमला : बिलिवर्स चर्च की ओर से ब्रीज ऑफ हापूटोली में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. मौके पर संस्था व स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली भी निकाली. रैली के बाद मंचीय कार्यक्रम हुआ. मौके पर फादर विमलेश मिंज मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हमारा समाज स्वस्थ होगा. खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. फादर धनसीत कुजूर ने कहा कि हम स्वस्थ तभी रह सकते हैं, जब हम स्वस्थ रहने के महत्व को समझ सकें.
आज हम छोटी-छोटी बातों को दरकिनार कर देते हैं. जिस कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चंगुल में फंस जाते हैं. कार्यक्रम में 129 बच्चों के बीच दरी, साबुन, ब्रश, पेस्ट व ड्रेस का वितरण किया गया. मौके पर रेभरेन फादर धनसीत कुजूर, सुरजमनी कुमारी, नीतू तिर्की, सुमित्रा मिंज, एलेन बारा, जुएल, देवेंद्र कुमार महतो, ओनिमा बारा, शांति कुजूर, राउल, संतोष, प्रवीण व आलोक लकड़ा सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.