Advertisement
शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई को लेकर तकरार
गुमला : शहरी क्षेत्र के एक से लेकर 20 वार्ड तक नागफेनी जलापूर्ति केंद्र से पानी सप्लाई को लेकर नगर परिषद व पेयजल विभाग आमने-सामने है. पेयजल विभाग ने जलापूर्ति व्यवस्था नगर परिषद से अपने जिम्मे में लेकर शहरी क्षेत्र में करने के लिए कहा है, लेकिन नगर परिषद ने पानी सप्लाई करने से इनकार […]
गुमला : शहरी क्षेत्र के एक से लेकर 20 वार्ड तक नागफेनी जलापूर्ति केंद्र से पानी सप्लाई को लेकर नगर परिषद व पेयजल विभाग आमने-सामने है. पेयजल विभाग ने जलापूर्ति व्यवस्था नगर परिषद से अपने जिम्मे में लेकर शहरी क्षेत्र में करने के लिए कहा है, लेकिन नगर परिषद ने पानी सप्लाई करने से इनकार कर दिया है. इससे पानी सप्लाई को लेकर मामला गरमा गया है. पेयजल विभाग ने नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि नगर परिषद पानी सप्लाई की जिम्मेवारी लेने से इनकार कर रहा है.
इससे विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है. पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता पारस सिंह ने कहा है कि वर्ष 2012 में हीनिर्देश जारी हुआ था कि शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई नगर निगम के माध्यम से होगा. दूसरे जिले में नगर निगम ही शहर में पानी सप्लाई कर वाटर टैक्स वसूल रहा है. गुमला में भी उसी प्रकार पानी सप्लाई कर टैक्स वसूलना है. पर गुमला में नगर परिषद पानी सप्लाई की जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं है.
इधर, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता रामाशंकर राम ने कहा कि अभी हम शहर में पानी सप्लाई करने के लिए सक्षम नहीं हैं. क्योंकि हमारे पास टेक्निकल समस्या है. अभी पेयजल विभाग ही पानी सप्लाई करे, ताकि पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो सकी. सीटी मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि गुमला शहरी क्षेत्र में 1637 वाटर कनेक्शन है. इसमें करीब एक करोड़ रुपया वाटर टैक्स बकाया है. रामनवमी के बाद कैंप लगा कर वाटर टैक्स वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement