21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान आंदोलन के जनक थे स्वामी सहजानंद

गुमला : गुमला जिला ब्रहर्षि समाज के तत्वावधान में रविवार को गोकुल नगर स्थित स्वामी सहजानंद स्मृति भवन में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 126वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मुख्य अतिथि डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र राय ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप जला कर उदघाटन किया. डीएसपी ने कहा […]

गुमला : गुमला जिला ब्रहर्षि समाज के तत्वावधान में रविवार को गोकुल नगर स्थित स्वामी सहजानंद स्मृति भवन में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 126वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.
मुख्य अतिथि डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र राय ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप जला कर उदघाटन किया. डीएसपी ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान आंदोलन के प्रणेता थे. वे दबे-कुचलों की आवाज बन कर उभरे थे. अंग्रेजी शासन के समय सीमांत किसानों की हालत अत्यंत दयनीय हो गयी थी. इसे देख कर स्वामी ने किसान आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने दंड लेकर पूरे देश में भ्रमण किया व किसानों को संगठित कर आंदोलन के लिए प्रेरित किया. साथ ही समाज के दबे-कुचलों की सेवा कर मानव धर्म का परचम लहराया था. पूर्व शिक्षा उपाधीक्षक देंवेंद्र राय ने कहा कि हम सभी यहां स्वामी सहजानंद की जयंती मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं. स्वामी जी की प्रतिमा आ चुकी है. जितना शीघ्र हो प्रतिमा का अनवारण व भवन का उदघाटन हो. अध्यक्ष रामसागर सिंह, निरंजन शर्मा, निर्मल कुमार, जनक राम आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये. समारोह का संचालन सुनील कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शशि रंजन दीक्षित ने किया.
मौके पर जनक राय, सुनील शर्मा, प्रभात रंजन, जयशंकर राय, कृष्णकांत सिंह, करूणानिधि, राजेश राम, रामविजय शुक्ल, उमेश सिंह, बालकृष्ण राय, निरंजन प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद सिन्हा, नागाजरुन, मौली शर्मा, उदय शंकर, कौशल किशोर सिंह, संजय कुमार, हरेश्वर नाथ दीक्षित, अजय किशोर, नंद कुमार, अनिल कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह, आंजन कुमार, पवन कुमार, जर्नादन सिंह, हरेंद्र कुमार, कमलेश शर्मा, नवल शर्मा, उपेंद्र राय, मुनिंद्र राय, चतरुभुज सिंह, विजय प्रसाद सिंह, विजय राय, सुधीर कुमार, संत कुमार सुधांशु, भगवान चंद्र दीक्षित सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें