11 जनवरी को अपराधियों ने शिवालया कंपनी के कैंप पर हमला कर 45 करोड़ से बन रहे सड़क का काम बंद करा दिया था. डीजीपी डीके पांडेय ने करंज गांव का दौरा कर काम शुरू कराया था.
भरनो (गुमला) : भरनो प्रखंड के करंज गांव में सड़क बनवा रही शिवालया कंपनी के कैंप पर हमला करने में शामिल झारखड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा संगठन के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में सिसई थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव के प्रेमचंद उरांव व सत्यनाम उरांव हैं. पुलिस ने दोनों को उसी के गांव से मंगलवार शाम को पकड़ा है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने कंपनी के कैंप पर हमला करने की बात स्वीकार की है.
वहीं इस हमला में शामिल अन्य अपराधियों का भी नाम बताया. बुधवार को भरनो थाना परिसर में एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी़ उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लेवी की मांग को लेकर भय फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था. संगठन का मुखिया लालमाटी गांव का सतन उरांव है, जो गिरफ्तार सत्यनाम का भाई है. इस संगठन में सात से आठ सदस्य हैं. उनकी भी पहचान कर ली गयी है. जल्द ही वे भी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे. एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय हो रहे आया तूफान अपराधी गिरोह का भी जल्द सफाया होगा. पुलिस अपना काम कर रही है.
जनता से अपील है कि कोई भी सूचना हो, तुरंत दें. मौके पर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार उपस्थित थे. यहां बता दें कि करंज गांव में अपराधियों के उत्पात के बाद डीजीपी डीके पांडेय खुद गांव आये थे. उस समय उन्होंने बंद पड़े सड़क निर्माण को शुरू कराते हुए आश्वासन दिया था कि जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. डीजीपी के दिशा-निर्देश के बाद गुमला पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.