Advertisement
किसानों को 130 रुपये का होगा मुनाफा
खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव ने धान खरीद की समीक्षा की, कहा प्रति क्विंटल 1470 रुपये के साथ 130 रुपये अतिरिक्त राशि मिलेगी गुमला : जिला के किसानों को इस वर्ष धान में प्रति क्विंटल 130 रुपये का मुनाफा होगा. पूर्व में लैंपस में धान बिक्री करने पर किसानों को प्रति क्विंटल 1470 रुपये […]
खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव ने धान खरीद की समीक्षा की, कहा
प्रति क्विंटल 1470 रुपये के साथ 130 रुपये अतिरिक्त राशि मिलेगी
गुमला : जिला के किसानों को इस वर्ष धान में प्रति क्विंटल 130 रुपये का मुनाफा होगा. पूर्व में लैंपस में धान बिक्री करने पर किसानों को प्रति क्विंटल 1470 रुपये मिलता था. लेकिन लैंपस में अब 1470 रुपये के अलावा राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रति क्विंटल पर 130 रुपये की राशि अतिरिक्त दी जायेगी. यह जानकारी झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी ने दी. श्री त्रिवेदी राज्य के विभिन्न जिलों के भ्रमण के क्रम में गुरुवार को गुमला में थे. स्थानीय परिसदन में श्री त्रिवेदी ने जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से बैठक की विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि लैंपस में धान बिक्री करने के लिए किसानों को अपने संबंधित अंचल मुख्यालय में पंजीयन कराना जरूरी है. पंजीयन के साथ ही किसानों को फसल की खेती और जमीन संबंधी कागजात, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करना जरूरी है. लैंपस में धान खरीदी में बिचौलियागिरी को खत्म करने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरूरी है. लैंपस में धान देते ही किसान का पैसा उसके बैंक खाता में चला जायेगा. श्री त्रिवेदी ने डीएसओ अजय तिर्की को किसानों के पंजीयन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने वित्तीय वर्ष आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट पर भी चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement