18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी पहचान छीनने की कोशिश : जिग्गा

कामडारा : सीएनटी, एसपीटी व स्थानीय नीति में संशोधन के विरोध को लेकर 22 पड़हा कंपार्ट मुंडा के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के पोकला आम बगीचा में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता भूतपूर्व कैप्टन जॉन टोपनो ने की. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा ने कहा कि सीएनटी एक्ट कानून हमारी सुरक्षा का […]

कामडारा : सीएनटी, एसपीटी व स्थानीय नीति में संशोधन के विरोध को लेकर 22 पड़हा कंपार्ट मुंडा के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के पोकला आम बगीचा में बुधवार को बैठक हुई. अध्यक्षता भूतपूर्व कैप्टन जॉन टोपनो ने की. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा ने कहा कि सीएनटी एक्ट कानून हमारी सुरक्षा का कवच है. सीएनटी एक्ट में संशोधन का हमें पुरजोर विरोध करना है.
आदिवासियों की पहचान जमीन से है. सरकार हमारे पूर्वजों की जमीन को छीन कर हमारी पहचान को समाप्त करना चाहती है. ऐसा हम होने नहीं देंगे. 10 जनवरी को गुमला के नगर भवन में आम सभा होगी, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनमसीह सुरीन, दाऊद होरो, नीलमणी आईंद, बिलियम टोपनो, यमसीह उमनल हेमरोम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
शिबू व हेमंत सोरेन 10 को गुमला आयेंगे
पत्रकारों से बात करते हुए जिग्गा मुंडा ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ 10 जनवरी को गुमला नगर भवन में कार्यक्रम है. इसमें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी सहित कई बड़े नेता सम्मेलन में भाग लेंगे. यह प्रमंडलीय कार्यक्रम है, इसलिए इसमें गुमला के अलावा रांची, खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा जिला के झामुमो कार्यक्रम भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें