23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये दम

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन घाघरा. चिल्ड्रेन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल रन्हे घाघरा में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि चैत टोप्पो, विशिष्ट अतिथि भवानी प्रसाद राय व विद्यालय के संस्थापक विजय कुमार साहू थे. मौके पर चैत टोप्पो ने […]

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
घाघरा. चिल्ड्रेन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल रन्हे घाघरा में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि चैत टोप्पो, विशिष्ट अतिथि भवानी प्रसाद राय व विद्यालय के संस्थापक विजय कुमार साहू थे. मौके पर चैत टोप्पो ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को खुल कर सामने ला पाते हैं. भवानी प्रसाद राय ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों को अनुशासन व एकता के बारे में सिखाता है.
मौके पर दो सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में जगदीश उरांव प्रथम, विकास उरांव द्वितीय, सुमन कुजूर तृतीय व बालिका वर्ग में संध्या कुमारी प्रथम, भारती कुमारी द्वितीय, नैंसी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. क्रिकेट मैच में शुभम ग्रुप ने निखिल ग्रुप को 7 विकेट से पराजित किया. 200 मीटर, 400 मीटर, जलेबी रेस, बोरा रेस, कुर्सी रेस सहित कई प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर रश्मि टोप्पो, राजेश्वरी देवी, मीना देवी, तारामणि देवी, रमेश शर्मा, शफीक खलीफा, अफजल अंसारी, शिवम सिंह, दीपिका कुमारी, मालती कुमारी, शालिनी कुमारी, सोनाली कुमारी, रवि उरांव व ललिता उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें