21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुर छात्रा के हत्यारों को पकड़े पुलिस

मनीषा असुर हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड की छात्रा मनीषा असुर के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर आदिम जनजाति गोलबंद हो गये हैं. मंगलवार को असुर जनजाति के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में अनिल असुर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. घटना की निंदा करते हुए लोगों […]

मनीषा असुर हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया

बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड की छात्रा मनीषा असुर के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर आदिम जनजाति गोलबंद हो गये हैं. मंगलवार को असुर जनजाति के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में अनिल असुर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. घटना की निंदा करते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों को पकड़ने की मांग की.

डअनिल असुर ने कहा कि अगर पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ती है, तो प्रखंड से लेकर जिला व जिला से लेकर राजधानी रांची तक आंदोलन होगा. विलुप्त प्राय: जाति की बेटी की हत्या हो जाती है, लेकिन स्थानीय पुलिस चुप बैठी है. स्थानीय प्रतिनिधि भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना नहीं प्रकट कर रहे हैं. अनिल असुर ने कहा कि एसआइटी गठन कर हत्या की जांच हो.

कैंडल जुलूस में दिगंबर सिंह, जहीर मियां, संजय टाना भगत, सुनील उरांव, बसंत तुरी सहित मृतका के परिजन थे. इधर, गुमला पुलिस अभी भी पता करने में लगी हुई है कि सेरका जंगल से बरामद शव मनीषा असुर का है या फिर किसी और लड़की का. परिजनों ने शव देखते ही उसकी पहचान मनीषा असुर के रूम में कर चुके हैं. पुलिस मनीषा का डीएनए टेस्ट कराया है. अब उसके परिजनों का डीएनए टेस्ट कराकर शव के डीएनए टेस्ट से मिलान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें