लगातार तीन मासिक बैठक में उपस्थित नहीं थे आलोक
गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने सत्र 2016-17 के कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार गुप्ता मेसर्स उपहार मेन रोड को निष्कासित कर अधिसूचना जारी कर दी. इसमें कहा गया है कि दो दिसंबर को आपको पत्र प्रेषित कर उल्लेख किया गया था कि आप चेंबर ऑफ कॉमर्स के लगातार तीन मासिक बैठक में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. विभिन्न कार्यक्रमों में भी आपकी उपस्थिति नगण्य है.
इसके कारण चेंबर के संविधान के अनुसार आपको निष्कासित किया जाता है. लगातार तीन मासिक बैठकों में उपस्थित नहीं होने के कारण 30 नवंबर को हुई मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षों व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा उक्त विषय पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन उसका जवाब भी नहीं दिया गया.