Advertisement
छात्र संघ का चुनाव कल प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
छात्र संघ के चुनाव में राजनीति दल भी हावी है. सभी दल अपने -अपने प्रत्याशियों के लिए मांग रहे हैं वोट. आदिवासी छात्र संघ आैर अभाविप ने पूरी शक्ति झोंकी. गुमला : गुमला के केओ कॉलेज में नौ दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव होगा. विभिन्न पदों के लिए 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. […]
छात्र संघ के चुनाव में राजनीति दल भी हावी है. सभी दल अपने -अपने प्रत्याशियों के लिए मांग रहे हैं वोट. आदिवासी छात्र संघ आैर अभाविप ने पूरी शक्ति झोंकी.
गुमला : गुमला के केओ कॉलेज में नौ दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव होगा. विभिन्न पदों के लिए 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार के चुनाव में राजनीति दल भी हावी हैं. सभी दल अपने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट जुगाड़ करने में लगे हैं. कॉलेज के अलावा छात्रवासों में घूम-घूम कर वोट मांगे जा रहे हैं. सबसे ज्यादा आदिवासी छात्र संघ व अखिल भारतीय परिषद के लोग मेहनत कर रहे हैं. ये दोनों संगठन अपने अपने स्तर से वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे हुए हैं.
नामांकन फीस कम कराने का वादा : आदिवासी छात्र संघ, गुमला के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत व महासचिव संजय कुमार भगत ने कहा है कि हमारे संगठन के प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं, तो प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले नामांकन फीस कम कराया जायेगा. शहर के चार रूटों से बस का परिचालन कॉलेज तक कराया जायेगा. डुमरडीह, करमडीपा, जशपुर रोड, लोहरदगा रोड दुंदुरिया, पटेल चौक से लेकर कॉलेज तक बस सेवा शुरू करायी जायेगी. नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था होगी.
कॉलेज का विकास करेंगे : अभाविप : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश साहू, उपाध्यक्ष संदीप साहू, सचिव देवेंद्र लाल उरांव, उपसचिव लोकेश उरांव, संयुक्त सचिव फूलमणि तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं. अभाविप के सुजीत वर्मा ने कहा कि कॉलेज का विकास किया जायेगा. उन्होंने कॉलेज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर कदम उठाने की बात कही. अगर अभाविप के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आते हैं, तो कॉलेज में पढ़ाई का माहौल तैयार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement