Advertisement
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
गुमला : एसजीएफआइ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में जॉय चटर्जी धनबाद व प्रियांशु गुमला के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जॉच चटर्जी विजेता रहे. वहीं अंडर 17 रामानंद साहू गुमला व अखिल एलेक्स कुजूर के बीच मैच हुआ, जिसमें रामानंद साहू विजयी रहे. […]
गुमला : एसजीएफआइ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में जॉय चटर्जी धनबाद व प्रियांशु गुमला के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जॉच चटर्जी विजेता रहे.
वहीं अंडर 17 रामानंद साहू गुमला व अखिल एलेक्स कुजूर के बीच मैच हुआ, जिसमें रामानंद साहू विजयी रहे. अंडर 19 में अनुराग कुमार लोहरदगा व प्रियांशु के बीच मैच हुआ, जिसमें प्रियांशु विजयी रहे. अंडर 14 बालिका में देवांशी सिंह रांची व आत्या सिंह जमशेदपुर के बीच मैच हुआ, जिसमें देवांशी सिंह विजयी हुई. अंडर 17 में प्रतिभा रानी गुमला व साक्षी प्रिया के बीच मैच हुआ, जिसमें साक्षी प्रिया विजेता रही. अंडर 19 में सनूफा रानी रांची व काजल कुमारी लोहरदगा के बीच मैच खेला गया, जिसमें सनूफा रानी विजेता रही. प्रतियोगिता में बेस्ट प्रतिभागी बालक व बालिका में अंडर 14 में देवांशी सिंह रांची व जॉय धनबाद, अंडर 17 में प्रतिभा रानी व रामानंद साहू, अंडर 19 में सनूफा रानी व अनुराग रहे. ओवर ऑल में गुमला, लोहरदगा बराबरी पर रहा.
विजेता प्रतिभागियों को डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर साहू, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, रेफरी चीफ भरत शाह, संजू कुमार, अविनाश तिवारी, वसीम अकरम, हिमांशु केसरी, तरूण, तबरेज, शंकर राम, कुंदन, धीरज सोनी, सूरज, पवन, मोहर, गौतम, हीरा सोनी सहित कई अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement