Advertisement
नारे तकबीर अल्लाह ओ अकबर…से गूंजा गुमला
गुमला : इस्लाम जिंदाबाद, नारे तकबीर अल्लाह ओ अकबर..,के उदघोष के बीच बुधवार को गुमला शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकला गया. पर्व को लेकर मुसलिम भाइयों में उत्साह चरम पर था. इस बार जुलूस में देशभक्ति गीत का धुन ऐ मेरे वतन के लोगों का धुन सभी का मंत्रमुग्ध कर रहा था. चेहल्लुम का […]
गुमला : इस्लाम जिंदाबाद, नारे तकबीर अल्लाह ओ अकबर..,के उदघोष के बीच बुधवार को गुमला शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकला गया. पर्व को लेकर मुसलिम भाइयों में उत्साह चरम पर था. इस बार जुलूस में देशभक्ति गीत का धुन ऐ मेरे वतन के लोगों का धुन सभी का मंत्रमुग्ध कर रहा था.
चेहल्लुम का जुलूस दिन के तीन बजे से शुरू हुआ, जो शहर के आजाद बस्ती, इस्लामपुर, हुसैन नगर, बाबर गली, थाना रोड, आंबेडकर नगर, खड़िया पाड़ा, चांदनी चौक, बाजार टांड़, सिसई रोड व टावर चौक से होकर गुजरा. इसके बाद जुलूस बाजार टांड़ से होते हुए सिसई रोड गांधी नगर मोड़ तक गया. वहां से पुन: सिसई रोड होते हुए टावर चौक, थाना रोड, लोहरदगा रोड, महावीर चौक, मेन रोड होते हुए टावर चौक पहुंच कर संपन्न हो गया. जुलूस में शामिल युवक तलवार, भाला व लाठी भांजते चल रहे थे. सभी उम्र के लोगों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया. शहर में जगह-जगह युवकों ने करतब दिखाये. जुलूस में 14 अखाड़ा के लोग शामिल थे. कई अखाड़े के लोग आकर्षक वस्त्र पहने हुए थे, जो जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी. जुलूस में शामिल ताजिया लोगों को खूब पसंद आया.
ताजिया देखने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. कई क्लब द्वारा इस वर्ष जुलूस को यादगार बनाने प्रयास किया गया. जुलूस में अली घोल इस्लामपुर, हुसैन नगर आजाद बस्ती, उस्ताद मोहल्ला थाना रोड, मिल्लत कॉलोनी, आजाद बस्ती, गोल्डेन क्लब चांदनी चौक, अकबर अली घोल मधुबाला गली, अहमद लाइन आजाद बस्ती, अब्दुल रज्जाक, इस्लामपुर मोहर्रम कमेटी, धवताल अखाड़ा व मुसलिम युवा कमेटी सिसई रोड के लोग थे.
जुलूस में शामिल प्रमुख अखाड़ा
चेहल्लुम के जुलूस में थाना रोड (उस्ताद मुहल्ला), इस्लामपुर चौक, गोल्डेन क्लब चांदनी चौक गुमला, आजाद बस्ती हैप्पी क्लब, अलीबाग हुसैन नगर, अली घोल हुसैन नगर, तालाब मुहल्ला सिसई रोड, मिल्लत कॉलोनी, रजा कॉलोनी, गौश नगर, धवताल क्लब बाजारटांड़, न्यू नौजवान कमेटी हुसैन नगर व अहमद लेन घोल का अखाड़ा शामिल हुआ.
ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख…
चेहल्लुम सेंट्रल कमेटी गुमला ने बुधवार को स्थानीय टावर चौक शहीद स्मारक के समीप पगड़ीपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान अतिथियों के स्वागत में थाना रोड (उस्ताद मुहल्ला) क्लब ने ऐ मेरे वतन के लोगों ने… नामक देशभक्ति गीत पर धुन पेश किया. शहीद चौक में उपस्थित अतिथियों सहित पूरी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इसकी तारीफ की.
जुलूस निकलने से पहले बिजली काटी : जैसे ही गुमला शहर में जुलूस निकला, शहर की बिजली काट दी गयी. जब जुलूस खत्म हुआ, इसके बाद देर रात को बिजली दी गयी. जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात था. एसपी चंदन कुमार झा, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी कपिंद्र उरांव व एसडीओ केके राजहंस विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement