29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से है खराब

गुमला : प्यासों की प्यास बुझाने वाला सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर गुमला का एकमात्र प्याउ वर्तमान में खुद ही प्यासा है. विगत एक माह से प्याउ खराब है. प्याउ में पानी की एक बूंद भी नहीं है. अभी तक मुख्यालय के वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान उक्त प्याउ की ओर नहीं गया है. नतीजतन […]

गुमला : प्यासों की प्यास बुझाने वाला सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर गुमला का एकमात्र प्याउ वर्तमान में खुद ही प्यासा है. विगत एक माह से प्याउ खराब है. प्याउ में पानी की एक बूंद भी नहीं है. अभी तक मुख्यालय के वरीय अधिकारियों व कर्मचारियों का ध्यान उक्त प्याउ की ओर नहीं गया है.

नतीजतन अंचल संबंधी कामकाज कराने के लिए मुख्यालय पहुंचने वाले स्थानीय व दुरस्थ क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी हो रहा है. गौरतलब हो कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपना जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने व अन्य कार्य कराने मुख्यालय पहुंचते हैं.

गरमी का मौसम होने के कारण लोगों को प्यास लगना स्वभाविक है. पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. हालांकि मुख्यालय परिसर में ही एक चापानल भी है. जिसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है. पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

गौरतलब हो कि विगत वर्ष 2012 में लगभग 22 लाख रुपये की लागत से सदर प्रखंड मुख्यालय का सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है. उस समय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खास रूप से प्याउ बनवाया गया था. लेकिन अब वह प्याउ साल भर के अंदर ही खराब हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें