15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन सेवा शुरू

सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ओआरएस डॉट जीओभी डॉट इन पर मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गुमला : चिकित्सा के क्षेत्र में गुमला जिले में डिजिटल इंडिया ने दस्तक दे दी है. यह सेवा सरकारी अस्पतालों के लिए है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएइ स्टेडियम में आयोजित गरीब रथ मेला में विधानसभा […]

सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ओआरएस डॉट जीओभी डॉट इन पर मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
गुमला : चिकित्सा के क्षेत्र में गुमला जिले में डिजिटल इंडिया ने दस्तक दे दी है. यह सेवा सरकारी अस्पतालों के लिए है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पीएइ स्टेडियम में आयोजित गरीब रथ मेला में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने इसका ऑनलाइन उदघाटन किया.
इसके तहत मरीज अथवा मरीज के परिजन सरकारी अस्पताल में कार्यरत किसी भी डॉक्टर से मरीज की जांच व इलाज कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एनआइसी के डीआइओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य जांच व इलाज को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को प्राथमिकता दिया गया है.
इसके तहत सुदूरवर्ती गांवों से लेकर शहर तक के लोग अपने मोबाइल अथवा समीप के प्रज्ञा केंद्र में जाकर सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ओआरएस डॉट जीओभी डॉट इन के माध्यम से अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. श्री सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली रोगी को अस्पताल में संबंधित सेवाएं यथा-डॉक्टर से एप्वांइटमेंट लेना, अस्पताल में रक्त की उपलब्धता संबंधित जानकारी के अलावा प्रयोगशाला रिपोर्ट देखने में सुविधा होगी. यदि रोगी का मोबाइल नंबर आधार नंबर के साथ पंजीकृत है, तो पोर्टल यूआइडीएआइ की इकेवाइसी सेवा का प्रयोग कर ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक करा सकते हैं.
यदि रोगी का मोबाइल नंबर आधार नंबर के साथ पंजीकृत नहीं है, तो रोगी के नाम का प्रयोग कर यूआइडीएआइ में दर्ज जनसांख्यिकी सत्यापन करने के बाद ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक किया जा सकता है. यदि रोगी के पास आधार नंबर नहीं है, तो भी रोगी ऑनलाइन एप्वांइटमेंट बुक कर सकता है. रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर डालते हुए संबंधित मरीज का डाटा खुलेगा और किस बीमारी के लिए किस डॉक्टर से एप्वांइटमेंट लेना है कि जानकारी अपलोड करना है.
एप्वांइटमेंट बुक होने के बाद मरीज के नाम पर एक स्लीप बनेगा, जिसकी ऑनलाइन कॉपी संबंधित डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर पर मुख्य कार्यालय से उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें एप्वांइटमेंट लेने वाले मरीज का नाम, एप्वांइटमेंट की तिथि व रजिस्ट्रेशन नंबर होगा. इसके माध्यम से तय समय पर मरीज का संबंधित चिकित्सक जांच अथवा इलाज करेंगे. आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले फेज में सरकारी अस्पतालों के चिकित्सीय क्षेत्र को कवर किया गया है.
दूसरे चरण में ब्लड बैंक सहित स्वास्थ्य विभागों की सभी सेवाएं ऑनलाइन होगी. श्री सिंह ने बताया कि गुमला में रह कर मरीज अथवा मरीज के परिजन मरीज के लिए एम्स व रिम्स जैसे अस्पतालों के चिकित्सकों से भी एप्वांइटमेंट ले सकते हैं. पंजीकृत मोबाइल पर एप्वांइटमेंट की पुष्टि का एसएमएस आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें