18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में हुई सूर्य की उपासना

गुमला : ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था व विश्वास के साथ छठ पर्व मनाया गया. प्रखंड के सभी छठ घाट, तालाब व नदी में छठव्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. यहां लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ भास्कर की आराधना की. बिशुनपुर में बड़कादोहर तालाब, बनारी, कोयल नदी, जोरी, शिवालय तालाब, सेरका, औराटोली के तालाब व […]

गुमला : ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था व विश्वास के साथ छठ पर्व मनाया गया. प्रखंड के सभी छठ घाट, तालाब व नदी में छठव्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. यहां लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ भास्कर की आराधना की. बिशुनपुर में बड़कादोहर तालाब, बनारी, कोयल नदी, जोरी, शिवालय तालाब, सेरका, औराटोली के तालाब व घाट में छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. डुमरी में नदी व तालाब में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. रायडीह में शंख नदी, पतराटोली तालाब व डैम में छठव्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख- शांति की कामना की. घाघरा में देवाकी, हापामुनी, नवडीहा, चांदनी चौक, आदर में छठ पूजा मनायी गयी. कामडारा में पोकला व आसपास के क्षेत्रों में छठ हुआ. बसिया में कोयल नदी, ममरला, कोनवीर नवाटोली, तेतरा व आसपास के गांवों में पूजा हुई. भरनो में पारस, डोम्बा, डुंबो, अताकोरा व आसपास के गांवों में स्थित तालाब व नदी में पूजा की. पालकोट, अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में भी पर्व का उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें