गुमला : गुमला शहर के सिसई रोड स्थित छठ घाट में छठ पूजा के दौरान घाट की सफाई, विद्युत सज्जा एवं छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यू विशाल क्लब सीजन टू ने छठ पूजा के दौरान सक्रियता दिखायी.
क्लब ने छठ घाट व घाट पहुंचने वाले मुख्य मार्गों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की थी. क्लब के सहयोग से गुमला शहर के सिसई रोड गांधी नगर निवासी मोहन पासवान द्वारा थर्माकॉल व बीट से बनाये गये सूर्य मंदिर तालाब के बीच आकर्षक विद्युत -सज्जा के साथ स्थापित किया गया था. यह छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. क्लब के अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने बताया कि अगले वर्ष छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष से भी ज्यादा ध्यान दिया जायेगा.
पूजा के दौरान पंकज गुप्ता, सौरभ सिंह, राहुल रंजन, लक्की जायसवाल, दीपक गुप्ता, मनोज सिंह, राजदीप गुप्ता, सोनू खंडेलवाल, कुणाल बड़ाइक, सन्नी कुमार, चिंटू कुमार, पप्पू कुमार, विनायक कुमार, नैय्यर आलम, लक्ष्मण सिंह, मुरारी सिंह, विक्की कुमार, शंकर अग्रवाल, मिथिलेश कुमार, बॉबी, नीतेश यादव, ऋषभ कुमार, पिंटू , अंटू ने सराहनीय भूमिका निभायी. छठ तालाब में रातभर हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.