Advertisement
कुम्हारों की कला को मिला नया जीवन
चाइनीज सामग्री का विरोध, कुम्हारों में खुशी भरनो(गुमला) : दीपावली की तैयारी जोरों पर है. सभी लोग घर की साफ- सफाई आैर सजावट में लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुम्हार परमेश्वर प्रजापति आैर नरेश प्रजापति के परिवार के लोग दिन- रात मिट्टी के दीये, खिलौने आैर मूर्ति बनाने में लगे हैं. कई वर्षों से चाइनीज […]
चाइनीज सामग्री का विरोध, कुम्हारों में खुशी
भरनो(गुमला) : दीपावली की तैयारी जोरों पर है. सभी लोग घर की साफ- सफाई आैर सजावट में लगे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुम्हार परमेश्वर प्रजापति आैर नरेश प्रजापति के परिवार के लोग दिन- रात मिट्टी के दीये, खिलौने आैर मूर्ति बनाने में लगे हैं. कई वर्षों से चाइनीज सामग्री आैर बिजली लाइट की रोशनी में कुम्हारों की कला गुम हो गयी थी.
कुम्हार अपना पुश्तैनी काम छोड़ कर दूसरे काम में लग गये थे. इस बार जिस प्रकार का माहौल बना है, कुम्हारों में खुशी है. भरनो में दो कुम्हार परिवार हैं. चाइनीज सामग्री के हावी होने से परमेश्वर प्रजापति के दो बेटे मोबाइल दुकान आैर एक ऑटो चलाने का काम करने लगे.
नरेश प्रजापति के बेटे भी अन्य कामों में लग गये. भरनो के परमेश्वर प्रजापति आैर नरेश प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष दीपावली में अधिक दीये आैर स्वदेशी मूर्तियों की बिक्री होने की उम्मीद है. एक माह से पूरा परिवार दीये आैर खिलौने बनाने में लगे हैं. हर वर्ष की अपेक्षा 10 गुणा अधिक दीये और खिलौने बना रहे हैं. इधर, दुकानदार चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक लाइट, दीये व सजावट के सामान की खरीदारी कर परेशानी में नजर आ रहे हैं.
गाैरतलब हो कि चीन की पाकिस्तानपरस्ती के बाद पूरे देशभर में जिस तरह से चाइनीज सामग्री का विरोध किया जा रहा है, उसे देख कर इस वर्ष दीपावली में कुम्हारों के हाथों से बने मिट्टी दीये आैर सामग्री के अधिक बिकने की उम्मीद है. चाइनीज सामग्री के विरोध में देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस दीपावली में मिट्टी के दिये के उपयोग की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement